भोपाल में 25 दिसंबर को शिक्षकों का महासम्मेलन, मुख्यमंत्री को किया आमंत्रित

भोपाल
 पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षक प्रदेशभर में मनोकामना यात्रा निकाल रहे हैं। जिसका समापन 25 दिसंबर को भोपाल में होगा। भोपाल आने से पहले शिक्षक बेतवा किनारे भोजपुर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में महादेव (भोजेश्वर शिव) के सामने पुरानी पेंशन की अर्जी लगाएंगे। शिक्षक 12 दिसंबर को भोजपुर पहुंच रहे हैं। यहां भोपाल-नर्मदापुरम (होशंगाबाद) संभाग के शिक्षकों का सम्मेलन होगा।

जिसमें भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। इसके बाद 25 दिसंबर को शिक्षक भोपाल पहुंचेंगे, यहां महासम्मेलन आयोजित होगा। जिसमें मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया जा रहा है। ज्ञात हो कि प्रदेश में दो लाख 85 हजार शिक्षक हैं।

मध्य प्रदेश आजाद अध्यापक-शिक्षक संघ के बैनरतले होने वाले आंदोलन की रणनीति संघ ने किसी राजनीतिक दल की तरह बनाई है। शिक्षक सात नवंबर से प्रदेश के विभिन्न् धार्मिक स्थलों पर मनोकामना यात्रा के नाम से इकठ्ठे हो रहे हैं। वहां पूजा-अर्चना करते हैं और पुरानी पेंशन बहाली के लिए वहां एक अर्जी लगाकर आते हैं।

Back to top button