स्कूल में हिंसक उपद्रव की कड़ी भर्त्सना : स्कूल प्रबंधन को संरक्षण और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

भोपाल
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने विदिशा जिले के गंज बासौदा के सेंट जोसफ हायर सेकेंडरी स्कूल में तथाकथित धर्मांतरण के नाम पर हिंसक उपद्रव करने की कड़ी भर्त्सना करते हुए अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और स्कूल प्रबंधन को पुलिस संरक्षण प्रदान करने की मांग की है ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मध्य प्रदेश के राज्य सचिव कॉमरेड अरविंद श्रीवास्तव और राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से सम्बद्ध संगठनों के लोगों ने विगत दिनों  धर्म परिवर्तन होने का भ्रामक प्रचार करके स्कूल परिसर में तोड़फोड़ की तथा स्कूल प्रबंधन और बच्चों को आतंकित किया ।यह अक्षम्य है ।स्कूल प्रबंधन द्वारा किसी भी तरह का धर्म परिवर्तन नहीं होने का स्पष्टीकरण देने के बावजूद यह हिंसक उपद्रव हुआ ।पुलिस और प्रशासन द्वारा समय पर प्रभावी कार्रवाई नहीं करने से यह हिंसक उपद्रव हुआ ।इस तरह के अपराधियों को भाजपा सरकार का संरक्षण मिलने से इनके हौसले बुलंद हैं ।मध्य प्रदेश में फासीवादी प्रवृत्तियों की भाजपा सरकार के कारण अल्प संख्यक,दलित और वंचित समूह संकट में है ।यह स्थिति चिंताजनक है ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने इस तरह की वारदातें रोकने के लिए समय पर प्रभावी कार्रवाई करने और प्रताडितों को समुचित संरक्षण प्रदान करने की मांग की है ।

Back to top button