तीन दिवसीय नेशनल एक्सपो 10 से, 2500 उत्पाद होंगी प्रदर्शित

रायपुर। सांइस कॉलेज मैदान में तीन दिवसीय नेशनल एक्सपो (स्टील एंड पॉवर) का आयोजन 10 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। इस एक्सपो में विभिन्न औद्योगिकों के 25000 से ज्यादा उत्पादों की प्रदर्शनी की जाएगी जो छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी डिस्प्ले है। इन उत्पादों का सकल मूल्य 40 करोड़ रुपये को पार कर सकता है। इस एक्सपो के माध्यम से अगले एक वर्ष की अवधि में 100 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज होने की उम्मीद है। इस एक्सपो में रायपुर, भिलाई, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, नई दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद जैसे शहरों से 100 से अधिक औद्योगिक संस्थान, कूलिंग टॉवर, मशीन टूल्स, बियरिंग्स, स्विचगियर, टायर, वेल्डिंग उपकरण जैसे उत्पाद प्रदर्शित होंगे। इसका आयोजन इंदौर इंफोलाइन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। उक्त जानकारी पत्रकारवार्ता में इंदौर इंफोलाइन के मैनेजिंग डायरेक्टर राजकुमार अग्रवाल ने दिए।

Back to top button