नान के जिला स्थित गोदाम में पहुंचा चावल का पहला लॉट

धमतरी। खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के तहत जिले में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान की कस्टम मिलिंग के तहत उठाव एवं चावल जमा होना प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा के मार्गदर्शन में 01 दिसम्बर से जिले में धान खरीदी का कार्य सुव्यवस्थित एवं सुचारू ढंग से जारी है। जिला प्रशासन द्वारा धान खरीदी के लिए समुचित व्यवस्था की गई है तथा शीघ्रता से धान उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव किया जा रहा है। जिले में अधिकृत किए गए राइस मिलों द्वारा 4 लाख 32 हजार मीट्रिक टन धान की अनुमति प्राप्त कर अनुबंध करा लिया गया है। अनुबंध के विरूद्ध राइस मिलर्स द्वारा उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव का चावल भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम में जमा कराया जाना है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि कस्टम मिलिंग के तहत बुधवार 08 दिसम्बर को मेसर्स आदीश्वरनाथ राइस मिल के द्वारा भारतीय खाद्य निगम के धमतरी स्थित डिपो में कस्टम मिलिंग के तहत प्रथम लॉट चावल जमा किया गया। पहले लॉट में 29 मीट्रिक टन (290 क्विंटल) चावल राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (नान) के जिला स्थित गोदाम में जमा कराया गया। जिले में चावल जमा कार्य प्रारंभ होने से अब समितियों से शीघ्रता से धान का उठाव कर मिलिंग कार्य किया जाएगा, जिससे उपार्जन केन्द्रों में धान जाम नहीं होगा, साथ ही किसानों से सुचारू रूप से धान खरीदा जा सकेगा।

Back to top button