जहानाबाद जिले में घर-घर जाकर छूटे हुए लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन

जहानाबाद
जहानाबाद जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ओमीक्रोन से बचाव के लिए गुरुवार को विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया। पूरे जिले में स्वास्थ्यकर्मी छूटे हुए लोगों को घर-घर जाकर कोविड का पहला तथा दूसरा डोज दे रहे थे। खासकर दूसरा डोज जिन लोगों ने नहीं लिया था। उन्हें चिह्नित कर दूसरा डोज दिया जा रहा था।  इस अभियान में कुल 700 कर्मी लगाए गए थे। गुरुवार की सुबह आठ बजे से ही आशा तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर कोविड का टीका लगा रहे थे। गुरुवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण अभियान चलाया गया। यह अभियान देर शाम तक चलेगा।  दोपहर 12 बजे तक तीन हजार से अधिक लोगों को कोविड का टीका दे दिया गया था। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि हर-हाल में लक्ष्य पूरा करने के लिए विभाग के द्वारा कोशिश की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों ने विभिन्न पंचायतों का भी दौरा किया और कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया। जबकि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मॉनीटरिंग का काम कर रहे थे।

यूं तो प्रतिदिन अस्पतालों में कोविड का टीका दिया जा रहा है। गुरुवार को भी सदर अस्पताल के अलावा अन्य अस्पतालों में पूर्व की तरह शिविर लगाकर कोविड का टीका दिया गया। सदर अस्पताल में कोविड टीकाकरण के लिए पहले से ही दो काउंटर संचालित हैं। सरकारी अस्पतालों के अलावा जहानाबाद रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत अन्य जगहों पर भी कोविड का टीका दिया जा रहा था। डीएम हिमांशु कुमार राय ने कहा कि जिन लोगों ने कोविड का टीका नहीं लिया है। ऐसे लोग हर हाल में कोरोना से बचाव के लिए कोविड का टीका ले लें। जिले में 72.31 प्रतिशत लोगों ने पहला तथा 53.53 प्रतिशत लोगों ने अब तक दूसरा डोज लिया है।

 

Back to top button