जयपुर में Mp की ताकत दिखाने नाथ ने भोपाल में संभाला मोर्चा

भोपाल
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के सामने एमपी कांग्रेस की ताकत दिखाने के लिए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भोपाल में बैठकर मोर्चा संभाल लिया है। कांग्रेस का 12 दिसंबर को जयपुर में महंगाई के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन है। जिसमें देश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता जुटेंगे। इसमें मध्यप्रदेश से भी हजारों कार्यकर्ता को भेजने का टागरेट पीसीसी चीफ कमलनाथ को दिया गया है।  पहले यह आयोजन दिल्ली में होने वाला था, लेकिन वहां अनुमति नहीं मिलने के कारण महंगाई के खिलाफ इस प्रदर्शन को जयपुर में करना तय किया गया। मध्यप्रदेश से जयपुर तक जाने का सीधे साधन कम हैं। इसलिए पार्टी को प्रदेश से ज्यादा लोगों के इस प्रदर्शन में पहुंचने की उम्मीद कम है। इसलिए अब कमलनाथ ने खुद यहां पर रहते हुए मोर्चा संभाला है।

विधायकों से जारी चर्चा
कमलनाथ दो दिन तक लगातार पार्टी के विधायकों से बात कर उन्हें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जयपुर ले जाने के निर्देश दे रहें हैं। कुछ मालवा क्षेत्र के कुछ विधायक अपने समर्थकों के साथ ट्रैन से यहां पर पहुंचने के लिए रिजर्वेशन करवा लिए हैं। जबकि अधिकांश विधायकों को उनके स्वयं के साधनों से जयपुर पहुंचने का कहा गया है। उन्हें अपने समर्थकों को भी वाहनों से यहां पर भेजना होगा। कमलनाथ आज और कल दोनों दिन यहां पर ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पहुंचाने के प्रयास करेंगे। वे स्वयं 12 दिसंबर की सुबह भोपाल से जयपुर के लिए रवाना होंगे और प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे।

Back to top button