कोविड के दौरान कैसे करें मतदान बताने ग्राम पंचायत से लेकर कलेक्ट्रेट तक लगेंगे फ्लैक्स

भोपाल
मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में मतदाताओं को किस तरह मतदान करना है कोविड संक्रमण से बचाव के लिए क्या उपाय अपनाने है यह बताने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय से लेकर प्रत्येक कलेक्टर कार्यालय में फलैक्स लगाए जाएंगे। इसके लिए चुनाव आयोग ने दरें भी तय कर दी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी कलेक्टरों को कहा है कि आयोग ने फ्लैक्स के तीन नमूने तैयार किये गए है। आयोग की वेबसाईट पर यह उपलबध है। बारह रुपए प्रतिवर्गफुट के मान से ये फ्लैक्स तैयार किए जाने है। सभी प्रमुख स्थानों पर इन्हें प्रदर्शित किया जाएगा ताकि आमजन इन्हें आसानी से देख सके और आसानी से मतदान हो सके। फ्लैक्स तीन गुणा पांच फुट के बनाए जाएंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक-एक फ्लैक्स लगेगा।

प्रत्येक जनपद पंचायत कार्यालय, प्रत्येक तहसील कार्यालय, प्रत्येक जिला पंचायत कार्यालय और प्रत्येक कलेक्टर कार्यालय पर एक-एक फ्लैक्स लगाया जाएगा। सभी कलेक्टरों को कहा गया है कि प्रत्येक जिलावार गणना कर आवंटन दिया गया है। प्रदाय की जा रही राशि की सीमा में ही खर्च किया जाए किसी भी परिस्थिति में आबंटन से अधिक, अतिरिक्त आवंटन की प्रत्याशा में अत्यधिक राशि व्यय न की जाए। इस संबंध में कड़ाई से पालन करने को कहा गया है। भंडार क्रय नियमोंं के अनुसार स्टॉक पंजी में संधारण किया जाए। जो राशि सौपी जा रही है उसका खर्च केवल फ्लैक्स संबंधी कामों में ही किया जाए।

 

Back to top button