माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एडमिट कार्ड की प्रक्रिया शुरू

भोपाल
 Madhya Pradesh Board of Secondary Education ने 10वीं हाई स्कूल एवं 12वीं हायर सेकेंडरी स्कूल वार्षिक परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जनवरी 2022 के फर्स्ट वीक में एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए जाएंगे।

सनद रहे कि मध्यप्रदेश में कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हो रही है हैं। अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा विद्यार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन के नंबर तत्काल बुलवा लिए गए थे। इसके कारण एक अनुमान लगाया गया कि कोरोनावायरस की तीसरी लहर के चलते वार्षिक परीक्षाएं स्थगित कर दी जाएंगी परंतु लेटेस्ट न्यूज़ यह है कि परीक्षाओं की तैयारी टाइम टेबल के हिसाब से लगातार चल रही है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल में कक्षा 10 एवं कक्षा 12 वार्षिक परीक्षाओं के लिए अब तक 17 लाख स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। ₹5000 लेट फीस के साथ नामांकन की प्रक्रिया जारी है। यह प्रक्रिया परीक्षा के 1 महीने पहले तक लगातार जारी रहेगी।

Back to top button