250 करोड़ रुपए के हेरफेर की आशंका, IT ने 2 कंपनियों के ठिकानों पर चलाया सर्च ऑपरेशन

कोलकाता
पश्चिम बंगाल में आयकर विभाग ने दो बड़ी कंपनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को इनकम टैक्स अधिकारियों ने दो फर्मों पर सर्च अभियान को अंजाम दिया, इस दौरान विभाग ने कई दस्तावेज और कीमती आभूषण अपने कब्जे में लिए। बता दें कि ये कार्रवाई रिफाइंड लेड, लेड एलॉय और लेड ऑक्साइड की दो मेन्युफैक्चरिंग और सप्लायर्स कंपनियों के 24 ठिकानों पर 7 दिसंबर को कार्रवाई की थी। बंगाल और उत्तर प्रदेश राज्यों में फैले फर्म पर 250 के हेरफेर का संदेह है।

आयकर विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक सर्च ऑपरेशन में अधिकारियों ने 53 लाख रुपए मूल्य के आभूषण जब्त किए गए हैं जबकि चार बैंक लॉकर संचालित किए जाने बाकी हैं। इस मामले में आगे की जांच जारी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिस सर्च ऑपरेशन के दौरान विभाग के हाथ कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं, आरोप है कि इन कंपनियों ने करीब 250 करोड़ रुपए की हेर-फेर की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों कंपनियों ने अलग-अलग लोगों और फर्म के नाम पर फर्जी करीदारी की।

Back to top button