एम्‍स में क्लीनिक बनाकर हो रहा मरीजों का इलाज

गोरखपुर
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में विभिन्न विभागों द्वारा 13 क्लीनिक चलाई जा रही है। इसमें सबसे ज्यादा अस्थमा के रोगियों का उपचार किया जा रहा है। टीबी एवं चेस्ट रोग विभाग में प्रतिदिन लगभग 150 रोगी आते हैं, इनमें से 50 अस्थमा से पीड़ित होते हैं। लगभग ढाई माह पहले खुले इस क्लीनिक में अब तक साढ़े तीन हजार से अधिक रोगी देखे जा चुके हैं। इसके अलावा सर्जरी विभाग के ब्रेस्ट क्लीनिक में महिलाओं को लाभ मिल रहा है। क्लीनिक सप्ताह में एक दिन चलती है, इसका समय ओपीडी के बाद होता है। दोपहर बाद दो से चार बजे तक क्लीनिक में मरीज देखे जाते हैं।

सबसे ज्यादा अस्थमा के रोगियों का विशेष क्लीनिक में हो रहा उपचार
सबसे ज्यादा पांच क्लीनिक डर्मेटोलाजी (चर्म रोग) विभाग व चार क्लीनिक पीडियाट्रिक (बाल रोग) विभाग की चलती है। सप्ताह में अलग-अलग दिन विभिन्न विभागों की क्लीनिक चलती है। स्त्री और प्रसूति रोग विभाग गर्भस्थ शिशु की बीमारियों के लिए फेटल मेडिसिन क्लीनिक, नेत्र रोग विभाग द्वारा ग्लूकोमा, जनरल सर्जरी विभाग द्वारा ब्रेस्ट क्लीनिक, ईएनटी विभाग द्वारा हेड एंड नेक कैंसर क्लीनिक और मानसिक रोग विभाग द्वारा नशा उन्मूलन क्लीनिक का संचालन संचालन किया जाता है।

 

Back to top button