ह्यूमन राइट्स डे के मौके पर नवीन पटनायक की लोगों से अपील, अपने अधिकारों के प्रति रहें जागरूक

भुवनेश्वर
ह्यूमन राइट्स डे के मौके पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रदेशवासियों से अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और असमानताओं को खत्म करने का आग्रह किया है। शुक्रवार को नवीन पटनायक ने ट्वीट कर कहा, "#HumanRightsDay पर, आइए लोगों के सामाजिक, सांस्कृतिक और भौतिक मानवाधिकार दिवस के बारे में जागरूकता बढ़ाएं।"

आपको बता दें कि मानवाधिकार दिवस हर साल 10 दिसंबर को मनाया जाता है। इस दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1948 में मानव की सार्वभौमिक घोषणा को अपनाया था। इस साल के मानवाधिकार दिवस की थीम 'समानता' और UDHR के आर्टिकल 1 से संबंधित है, जिसमें कहा गया है- "सभी इंसान स्वतंत्र और सम्मान और अधिकारों में समान पैदा होते हैं।" समानता और गैर-भेदभाव के सिद्धांत मानव अधिकारों के केंद्र में हैं। अधिकारों और असमानताओं, भेदभाव को खत्म करना और एक ऐसी दुनिया का निर्माण करना जो न्यायसंगत और समावेशी हो, सभी के अहरणीय अधिकारों की रक्षा करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

Back to top button