Realme narzo 30 5g पर भारी डिस्काउंट

 देश की जानी-मानी ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर इस समय Realme Festive Days चल रही है। इस दौरान हम आपको इस सेल में बेस्ट ऑफर वाले Realme Narzo 30 5G स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं। अगर आप इस समय इस स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह समय आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए Realme Narzo 30 5G पर मिलने वाले डिस्काउंट के साथ-साथ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

ऑफर और

ऑफर की बात की जाए तो Realme Narzo 30 5G के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है, लेकिन 5 प्रतिशत के डिस्काउंट के बाद यह 16,999 रुपये में मिल रहा है। इस स्मार्टफोन पर 1 हजार रुपये की छूट मिल रही है। Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर 5 प्रतिशत का अनलिमिटेड कैशबैक लिया जा सकता है। वहीं, ICICI Bank, IndusInd Bank, SBI Cards और Mobikwik द्वारा जारी Amex नेटवर्क कार्ड्स से पहली ट्रांजेक्शन पर 20 प्रतिशत का ऑफ भी मिल रहा है। Canara Bank क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

ईएमआई पर खरीदने का प्लान है तो इस स्मार्टफोन को 590 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो इस स्मार्टफोन की खरीदारी पर पुराना या मौजूदा फोन एक्सचेंज करने पर 15,450 रुपये तक लाभ लिया जा सकता है, जिसके बाद इस स्मार्टफोन के लिए आपको सिर्फ 1,549 रुपये की कीमत चुकानी होगी।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में Realme Narzo 30 5G में 6.50 इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90Hz और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं, इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.1 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा आता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जो कि माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1000GB तक बढ़ाई जा सकती है। कलर ऑप्शन के मामले में यह स्मार्टफोन Racing Blue और Racing Black में उपलब्ध है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 18W फास्ट चार्जिंग से सपोर्ट मिलता है।

Back to top button