मानवीय दृष्टिकोण और संवेदनशीलता जरूरी : राज्यपाल पटेल

भोपाल

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि संवैधानिक व्यवस्थाओं के सुचारु संचालन के लिए मानवीय दृष्टिकोण और संवेदनशीलता के साथ विवेकपूर्ण पालन किया जाना भी जरूरी है। राज्यपाल पटेल आज राजभवन में जेल और विधि- विधायी कार्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे थे।

राज्यपाल पटेल ने कहा कि संविधान के तहत राहत और माफी के विभिन्न प्रावधानों का पालन प्रभावी ढंग से हो। निर्धारित प्रावधानों में प्राप्त आवेदनों के निराकरण व्यवस्था की नियमित समीक्षा करें। राज्यपाल के समक्ष जेल और विधि-विधायी कार्य विभाग के अधिकारियों ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 161 के अन्तर्गत माफी की कार्रवाई और दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-432 और 433 में प्राप्त शक्तियों, दण्डादेश के निलंबन, परिहार और लघुकरण के संबंध में शासन की नीति का प्रेजेन्टेशन दिया।

अपर मुख्य सचिव जेल, गृह डॉ. राजेश राजौरा, राज्यपाल के प्रमुख सचिव डी.पी. आहूजा, प्रमुख सचिव विधि-विधायी कार्यम गोपाल श्रीवास्तव, महानिदेशक जेल अरविंद कुमार, संचालक लोक अभियोजन अन्वेष मंगलम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Back to top button