पैराकमांडो जितेंद्र की बेटी अमलाहा पब्लिक स्कूल में 12वीं तक की पढ़ाई नि:शुल्क का निर्णय

सीहोर

सीहोर के नायक की दिली इच्छा पूरी होगी। उनका सपना था कि उनकी बेटी खूब पढ़े और देश का नाम रोशन करे। उन्होंने 4 साल की बेटी का 13 अगस्त को केजी-1 में एडमिशन करवाया था। इस दौरान उन्होंने बेटी को अच्छी शिक्षा की इच्छा शिक्षकों के सामने जताई थी। उन्हें याद करते हुए अमलाहा पब्लिक स्कूल के संचालक ने शहीद की बेटी की 12वीं तक की पढ़ाई नि:शुल्क करवाने का निर्णय किया है। बेटी के लिए स्कूल बस भी फ्री कर दी गई है।

बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में जनरल बिपिन रावत सहित 13 लाेगाें का निधन हाे गया था। हादसे में सीहोर जिले के 31 साल के नायक जितेंद्र कुमार वर्मा की भी माैत हाे गई है। जितेंद्र का एक साल पहले 3 पैरा मिलिट्री फोर्स में नायक पद पर चयन हुआ। उन्हें प्रतिष्ठित रेड कैप मिला था। पैरा कमांडो उसे चुना जाता है, जो हवा, पानी और आकाश तीनों जगह सर्वश्रेष्ठ कार्य कर सके। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ में उनका पीओएस होना भी सीहोर के लिए गर्व की बात थी।

Back to top button