समाज के कमजोर एवं जरूरत मंद लोगों तक पहुंचे सरकार की योजनाओं का लाभ: श्री श्रीवास्तव

बेमेतरा
छ.ग.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के संयुक्त तत्वाधान में आज रविवार को बेमेतरा ब्लाक के ग्राम जेवरा में विशेष विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में छ.ग.उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री मनीन्द्र मोहन श्रीवास्तव थे। इस अवसर पर छ.ग.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री विवेक कुमार तिवारी, कलेक्टर श्री महादेव कावरे, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद कुमार सिंघल, पुलिस अधीक्षक श्री एच.आर.मनहर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा श्री के.पी.सिंह भदौरिया, सी.ई.ओ. जिला पंचायत बेमेतरा श्री एस.आलोक सहित न्यायिक अधिकारीगण एवं जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। शिविर में सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया। न्यायमूर्ति एवं अधिकारियों ने शिविर में लगे स्टालों का अवलोकन किया।

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री श्रीवास्तव ने कहा कि विधिक सेवा मिशन देश में चलाया जाता है। इसके अंतर्गत जिला राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विधिक सेवा प्राधिकरण की स्थापना की गई है। इसका उद्देश्य है न्याय की प्रतीक्षा कर रहे है, उन्हें न्याय दिलाना है। विधिक सेवा एक माध्यम है। प्रशासन की बहुत सारे विभाग हैं जहंा सरकार की योजनाओं का लाभ, लाभार्थियों तक पहुंचाना आवश्यक है। लोगों को योजनाओं का लाभ समय पर मिल जाये, शिविर का उद्देश्य शासन की योजना एवं हितग्राहियों को एक-दूसरे से जोड़ना है। उन्होंने ने कहा कि हम स्वयं जाते हैं लोगों की सहूलियत के लिए, यह बड़ा अभियान है। जो लोग योजना का लाभ लेने आगे नहीं आ पा रहे हैं उनके लिए कड़ी के रूप में यह कार्य विधिक सेवा प्राधिकरण करता है। विभागों के पास प्राप्त आवेदन में जो पात्र  होते हैं, उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाया जाता है। साथ ही इस कैम्प का उद्देश्य ऐसा है जिसे लाभ मिलने से वंचित हो गया है, उन्हें लाभ दिलाया जाना है। हमारी मंशा है कि शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लोगों को मिले इसमें जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी के अलावा अन्य विभिन्न विभागों के समन्वित प्रयास से सफल होंगे। इस मौके पर न्यायमूर्ति श्री श्रीवास्तव ने शिविर के सफल आयोजन के लिये अपनी बधाई एवं शुभकामनाये दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button