भव्य वृक्ष गंगा काबड़ यात्रा का आयोजन

सागर
अखिल विश्व गायत्री परिवार सागर के तत्वाधान में प्रांतीय युवा चेतना शिविर की तैयारियों के अंतर्गत वृक्ष गंगा काबड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में सभी परिवार जन पीली वेशभूषा में वृक्ष की काबड़ अपने कांधों पर उठाकर चल रहे थे।

यह काबड़ यात्रा गोपालगंज स्थित गायत्री शक्तिपीठ से प्रारंभ होकर शहीद कालीचरण चैक सिविल लाईन से होते हुये गायत्री शक्ति पीठ में सम्पन्न हुई। यात्रा में समस्त परिजन वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिये नारे लिखी तख्तियां हाथों में लिये थे जिनमें लिखा था ’’मंदिरों में बंटे यह प्रसाद एक वृक्ष थोड़ी सी खाद’’, मस्जिदों में पढे़ अजान, दरख्त लगाये हर इंसान, गुरूद्वारों में गूजें वाणी, हर बंदा दे वृक्षों को पानी, हर चर्च में हो शिक्षा, वृक्ष लगाओं येशु की इच्छा’’ जैसे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुये नारों के साथ निकाली गयी। प्रांतीय युवा चेतना शिविर संयोजक डाॅ. अजय कुमार तिवारी जी ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया।

डाॅ. अनिल कुमार तिवारी मुख्य प्रबंध ट्रस्टी ने नारे लगवाकर परिजनों का उत्साहवर्धन किया। वृक्ष काबड़ यात्रा में सी.एम. वर्मा, नरेन्द्र नामदेव, योगेश शांडिल्य, श्रीमति श्रीदेवी तिवारी, श्रीमति सावित्री राठौर, श्रीमति नीलिमा नामदेव, श्रीमति प्रतिज्ञा शांडिल्य, देवेन्द्र हजारी, महाराज सिंह राजपूत, बी.पी.पाठक, अच्छेलाल साहू, रामगोपाल पटेल, डाॅ.अनिल खरे, सचिन सोनी, रवि वर्मा, इंद्रपाल राय एवं समस्त गायत्री युवा प्रकोष्ठ के सदस्य मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button