वरिष्ठ पत्रकार प्रो. रामशरण जोशी जी के साथ एक अंतर संवाद कार्यक्रम संपन्न

भोपाल
पब्लिक रिलेशन सोसाइटी भोपाल द्वारा आज शाम वरिष्ठ पत्रकार प्रो. रामशरण जोशी जी के साथ एक अंतर संवाद कार्यक्रम किया गया ।प्रो. जोशी ने कहा कि आज हमको तीसरे मीडिया आयोग की आवश्यकता है ।उन्होंने कहा कि तीसरा प्रेस आयोग ना कहकर मैंने जानबूझकर तीसरा मीडिया आयोग कहा है, क्योंकि आज मीडिया में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं इंटरनेट मीडिया का समावेश हो गया है। उन्होंने कहा कि आज मीडिया पर बाजार का प्रभाव हावी होता जा रहा है ।आज पोस्ट ट्रुथ मीडिया का दौर है और फेक न्यूज़ जैसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि आज एक पत्रकार, पत्रकार के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन कम कर रहा है बल्कि वह जनसंपर्क अधिकारी की भूमिका में नजर आ रहा है। उन्होंने यह चिंता का कारण बताते हुए उदाहरण दिया कि जिस प्रकार से ट्रंप के खिलाफ अमेरिका में सारे पत्रकार एकजुट होकर एक एडिट प्रकाशित किए थे ,उसी प्रकार पत्रकारिता को बचाने के लिए एकजुटता आवश्यक है।

आज ट्रांजिशनल मीडिया का फेज है। आज पूंजीवाद और कॉर्पोरेट जगत का प्रभाव पत्रकारिता पर स्पष्ट नजर आ रहा है। क्रॉस मीडिया स्वामित्व पैटर्न के तहत एक ही व्यक्ति अखबार भी निकाल रहा है ,कॉर्पोरेट भी संभाल रहा है ,और चैनल का संचालन भी कर रहा है ।तीनों माध्यमों का नियंत्रण जनमत के लिए जरूरी संवाद प्रति संवाद को प्रभावित कर रहा है। और इससे लोकतंत्र की बुनियाद को प्रभावित कर रहा है ।आज संवाद के सभी चैनल केंद्रीकृत हो गए हैं। इसलिए प्रथम प्रेस आयोग नेहरू जी द्वारा बनाया गया था और दूसरा प्रेस आयोग इंदिरा जी द्वारा बनाया गया था उसकी कुछ अनुशंसाओं को लागू किया गया था। जिसके तहत भारतीय प्रेस परिषद एवं दृश्य एवं प्रचार निदेशालय की स्थापना की गई थी। आज तीसरे मीडिया आयोग की आवश्यकता महसूस की जा रही है। उन्होंने उभरते हुए पत्रकारों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने जमीर के खिलाफ कभी पत्रकारिता ना करें। अपितु लोकतंत्र की मजबूती के लिए ऐसा जनमत तैयार करें जिससे लोकतंत्र मजबूत बन सके। कार्यक्रम मे अध्यक्ष पुष्पेंद्र पाल सिंह, सचिव डॉ. संजीव गुप्ता ,कोषाध्यक्ष श्री मनोज द्विवेदी, श्री बीएन पाठक ,कमल किशोर दुबे, प्रो. राजपाल सिंह , उमा भार्गव ,संजय अग्रवाल, राजेंद्र जैन ,राकेश सिंघई ,एकता रंजन, राजुरकर राज, अविनाश बाजपेई,योगेश पटेल, सुलभ सिंह ,आनंद जाट इत्यादि उपस्थित थे ।कार्यक्रम के अंत में भूतपूर्व प्रधानमंत्री माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं भोपाल चैप्टर के वरिष्ठ सदस्य स्वर्गीय दीपक दुबे  की दिवंगत आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रख विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button