एक हफ्ते में आई सोने में इतनी बड़ी गिरावट, जानिए कितना सस्ता हुआ

नई दिल्ली
स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर कारोबारियों की कमजोर मांग के बीच वैश्विक संकेतों के कारण छुट्टियों की वजह से कम कारोबारी सत्र वाले कारोबार के दौरान बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत गिरावट के साथ 30,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माता कंपनियों का उठाव कम होने से चांदी की कीमत भी 39,000 रुपये के स्तर से नीचे बंद हुई. बुधवार को स्वतंत्रता दिवस होने के कारण बाजार बंद था जबकि शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में बाजार बंद रहे.

क्यों गिरी कीमतें
बाजार सूत्रों ने कहा कि डॉलर के मजबूत होने से विदेशों में कमजोरी के रुख तथा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर कारोबारियों की मांग घटने के अनुरूप कारोबारी धारणा नरकारात्मक बनी रही.

वैश्विक बाजार में गिरे सोना-चांदी
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में हानि दर्शाता 1,184.60 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी गिरावट के साथ 14.77 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई. राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव कमजोर रुख के साथ खुले और कारोबार के बाद अंत में 450-450 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 30,250 रुपये और 30,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. वहीं, गिन्नी की कीमत भी सप्ताहांत में 200 रुपए की हानि के साथ 24,400 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बंद हुई.

1000 रुपए सस्ती हुई चांदी
लिवाली और बिकवाली के बीच उतार चढ़ाव भरे कारोबार में चांदी तैयार की कीमत भी सप्ताहांत में 1,000 रुपये की हानि के साथ 38,000 रुपये प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलिवरी 1,025 रुपये की हानि दर्शाती 36,940 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई. समीक्षाधीन अवधि में चांदी सिक्कों की कीमत 2,000 रुपये की हानि के साथ लिवाल 72,000 रुपये और बिकवाल 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button