इन हेयरस्टाइल्स का है जमाना, आप भी करें ट्राइ

मॉनसून हो, गर्मी हो या फिर सर्दियां, लंबे बालों को मेनटेन करना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में उनकी देखभाल के साथ सबसे बड़ा चैलेंज होता है उनके करीने से रखना। आजकल चोटी का चलन है और यह किस-किस वराइटी में है, आप जानकर हैरान रह जाएंगी। लंबे बालों से लेकर छोटे बालों के लिए कई हेयर स्टाइल आजकल काफी ट्रेंड में हैं।

बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने अपनी डेब्यू फिल्म 'धड़क' के दौरान अलग-अलग आउटफिट्स के साथ अलग-अलग स्टाइल की चोटियां स्टाइल कीं, जो काफी पॉप्युलर हुईं।

बॉक्सर ब्रेड
पंजाबी सलवार सूट में बॉक्सर ब्रेड वाला जाह्नवी का हेयरस्टाइल इस समय हर उम्र के लोग पसंद कर रहे हैं। खास बात ये कि इस सीजन के लिए यह है भी सबसे बेस्ट। आपको स्टाइल भी देता है और गर्मी से भी बचाए रखता है।

प्रिसेंस ब्रेड
सोफ्ट कर्ल विद ब्रेड वाले हेयरस्टाइल भी इस सीजन के लिए काफी कूल हैं। इसमें आपको गर्मी भी नहीं लगेगी और प्रिसेंस वाला लुक भी मिल जाएगा। खास मौकों के लिए यह हेयरस्टाइल पर्फ़ेक्ट है।

मरमेड स्टाइल साइड ब्रेड
मरमेड स्टाइल साइड ब्रेड वाली जाह्नवी की मैसी चोटी भी उन पर कुछ कम नहीं जमी है। दरअसल उन्होंने ये हेयरस्टाइल अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान कैरी की थी। उस समय भी उनकी यह हेयरस्टाइल चर्चा में आई थी और आज भी है। इसके अलावा उन्होंने ओपन हेयरस्टाइल में टिनी ब्रेड वाला हेयरस्टाइल भी बनाया, जो उनके फैंस को काफी पसंद आया।

एक साइड की ब्रेड
जाह्नवी कपूर ने अपने हर हेयरस्टाइल में ब्रेड लुक जरुर रखा, फिर भले ही वो ओपन हेयरस्टाइल हो या साइड पार्टिंग। वह चोटी को किसी न किसी रूप में कैरी कर ही लेती हैं और यह उनको सोबर भी दिखाता है।

छोटे बालों के लिए भी हैं ये खास चोटियां
अगर आपके बाल काफी छोटे हैं और आपके पास कोई खास हेयरस्टाइल नहीं है तो अब यह स्टाइल आपको स्टाइलिश दिखने में मदद कर सकता है। इसके लिए आपको सिर्फ अपने बालों को सामने से कुछ हिस्सों में लेकर ब्रेड बनाने की ज़रूरत है। यह आपको छोटे बालों के साथ एक पर्फ़ेक्ट लुक देने में मदद करता है।

वॉटर फॉल स्टाइल
जैसा कि नाम से ही समझ में आ रहा है कि यह एक मेसी हेयरस्टाइल है, जो वाटर फॉल स्टाइल की तरह ही है जिसे छोटे बालों पर किया जा सकता है। यह आपके छोटे बालों को नया लुक देने के साथ ही घना भी बनाता है। अगर आपके बाल पतले हैं तो यह स्टाइल आप पर बहुत अच्छी लगेगा।

हेडबैंड ब्रेड
यह हेड बैंड की तरह दिखने वाला एक लुक है, जिसमें बालों को गूंथकर बैंड की तरह बांधा गया है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे आपने अपने बालों में सामने हेडबैंड लगाया हो। यह आपके छोटे बालों को मैनेज करने के साथ ही यंग लुक देता है।

मेसी ब्रेडेड पोनीटेल हेयरस्टाइल्स
यह हेयरस्टाइल काफी छोटे बालों पर भी की जा सकती है। इसमें खुले बालों के थोड़े से हिस्से को गूंथकर साइड में रखा गया है। यह देखने में काफी स्टाइलिश है जिसे किसी भी तरह की ड्रेस के साथ प्रयोग में लाया जा सकता है।

बोहिमियन ब्रेड अप-डू
यह एक खूबसूरत हेयरस्टाइल है, जिसमें यह लगता है कि आपके बाल लंबे हैं लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं होता। यह छोटे बालों पर बनाई गई एक खूबसूरत हेयर स्टाइल है जो आपको एक फैशनेबल और आकर्षक लुक देती है।

एक्सट्रा कूल शॉर्ट बॉक्स ब्रेड हेयरस्टाइल
इसमें बालों को कई भागों में बांटकर छोटे- छोटे ब्रेड में विभाजित किया गया है। छोटे बालों के साथ यह आपको एक कूल लुक देने में मदद करती है। इसे आप दोस्तों के साथ आउटिंग पर या किसी पिकनिक आदि पर बेझिझक आज़मा सकती हैं।

मिडिल ब्रेड
यह बहुत ही आसान हेयरस्टाइल है, जिसे छोटे बालों पर किया जाता है। इसमें बालों को दोनों तरफ से दो हिस्सों में बांटकर पीछे चोटी बनाई गयी है, जो काफी सिंपल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button