बाल संप्रेक्षण गृह से 13 अपचारी बालक फरार, तीन को पकड़ा

दुर्ग
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के बाल संप्रेक्षरण गृह से 13 अपचारी बालक फरार हो गए हैं. रविवार की देर रात फरार अपचारी बालकों में से तीन को पकड़ लिया गया है. जबकि अन्य दस की तलाश पुलगांव थाना पुलिस कर रही है. इससे पहले 29 मई को भी चार अपचारी बालक फरार हो गए थे, जिन्हें बाद में पकड़ लिया गया. बीती रात फरार अपचारियों की तलाश की जा रही है.

बता दें कि दुर्ग संप्रेक्षण ​गृह से अपचारी बालकों के फरार व उनके उत्पात की खबरें लगातार सामने आती रहती हैं. मिली जानकारी के ​मुताबिक बीती रात संप्रेक्षण गृह के एक कमरे के एक्जॉस्ट फैन को निकालकर वहां तोड़फोड़ कर 13 अपचारी फरार हो गए, तत्काल सूचना के बाद तीन बालकों को पकड़ने में सफलता मिली. बाकि अब भी फरार हैं.

इससे पहले साल 2016 में भी बाल संप्रेक्षण गृह दुर्ग में अपचारी बालकों ने जमकर उत्पात मचाया था. यहां मारपीट के अलावा अपचारियों ने संप्रेक्षण गृह में तोड़फोड़ रसोई सिलेंडर में आगजनी की चेतावनी भी दी थी. इस दौरान अपचारियों ने संप्रेक्षण गृह प्रबंधन पर लापरवाही व मनमानी करने के आरोप लगाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button