अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश रवाना, 10 नदियों में होगा विसर्जन

भोपाल
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थियां प्रदेश की 10 अलग अलग नदियों में विसर्जित की जाएंगी.  भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने बीजेपी दफ़्तर से आज 9अस्थि कलश रवाना किए. 10 वां अस्थि कलश खुद मुख्य मंत्री 25 अगस्त को होशंगाबाद लेकर जाएंगे और नर्मदा में विसर्जन करेंगे.

अटलजी के अस्थि कलश सरकार के मंत्री और बीजेपी के बड़े नेता लेकर रवाना हुए.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 25 अगस्त को नर्मदा नदी में उनकी अस्थियां प्रवाहित करेंगे.होशंगाबाद में नर्मदा नदी में अस्थियां प्रवाहित करने से पहले ये यात्रा मण्डीदीप, ओबेदुल्लागंज, बुधनी होते हुए नर्मदा तट होशंगाबाद पहुंचेगी.

पार्वती नदी के लिए रवाना होने वाली कलश यात्रा बैरसिया, नरसिंहगढ़, पचैर, सारंगपुर, शाजापुर, आगर, सुसनेर, जीरापुर, खिलचीपुर, राजगढ़, ब्यावरा होते हुए चाचैड़ा पहुंचेगी. ये अस्थि कलश मंत्री रामपाल सिंह लेकर रवाना हुए.उज्जैन में क्षिप्रा नदी में भी अटलजी की अस्थियां प्रवाहित की जाएंगी. ये यात्रा सीहोर, देवास, इंदौर होते हुए क्षिप्रा तट उज्जैन पहुंचेगी. यात्रा में केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत शामिल हों रहे हैं.

बुरहानपुर में ताप्ती नदी में अस्थियां प्रवाहित की जाएंगी.पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सांसद नंदकुमार सिंह चौहान कलश लेकर पहुंचेंगे. सोन नदी के लिए अस्थी कलश रीवा पहुंचेगा. ये कलश राजेन्द्र शुक्ला लेकर आएंगे. ओरछा में बेतवा नदी में अस्थियां विसर्जित की जा रही हैं. ये यात्रा विदिशा, सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ होते हुए ओरछा पहुंचेगी. वीरेंद्र कुमार ये यात्रा लेकर पहुंचेंगे.

छिंदवाड़ा में पेंच नदी में अटलजी की अस्थियां प्रवाहित की जाएंगी. दतिया में मंत्री नरोत्तम मिश्रा सिंध नदी में अटलजी की अस्थियां प्रवाहित करेंगे. पन्ना में केन नदी में अस्थियां विसर्जित की जा रही हैं. चंबल नदी में जो अस्थियां प्रवाहित की जाना हैं, वो अस्थि कलश अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म स्थली ग्वालियर से रवाना होगी. इसमें केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर शामिल होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button