अटलजी की अस्थियां गांव-गांव ले जाकर हिन्दू मान्यताओं से खिलवाड़ कर रही है भाजपा: अजय शाह

भोपाल
राजनीति में सबके आदर्श रहे पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के बाद अब उनके नाम पर सियासत गरमाई हुई है, भाजपा देश भर में अस्थि कलश यात्रा निकाल रही है,  मध्य प्रदेश की दस नदियों में अटलजी की अस्थियां विसर्जित की जायेगी| अस्थि कलश यात्रा निकाल कर अलग-अलग नदियों में अस्थियां प्रवाहित की जाएंगी| प्रदेश में इन दिनों चुनावी माहौल है और ऐसे समय में इस कदम को लेकर भाजपा पर राजनीतिक लाभ लेने के आरोप लग रहे हैं, वहीं अस्थि कलश कलश यात्रा को हिन्दू मान्यताओं के खिलाफ भी बताया जा रहा है, म.प्र.आदिवासी कांग्रेस के चैयरमेन अजय शाह (मकडाई) ने भाजपा पर हिन्दू मान्यताओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है|

 अजय शाह (मकडाई) ने कहा अंत्येष्टि के बाद, अस्थियां घर में न ले जा कर, घर के बाहर कहीं सुरक्षित स्थान पर रख दी जाती हैं और वहीं से अस्थियों को ले जाकर पवित्र नदीयों में विसर्जित करने का विधान है। ठीक इसके विपरीत, भाजपा स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी की अस्थियों को गांव-गांव ले जाकर न सिर्फ अटल जी की आत्मा को कष्ट पहुंचा रही है बल्कि हिन्दू आस्थाओं और मान्यताओं को भी तार-तार करने का काम कर रही है|

अजय शाह ने कहा अटलजी की अस्थियां, परंपरा के विपरीत विसर्जित होगी, तो उन्हें मोक्ष नही मिलेगा। लेकिन,हिन्दू-धर्म का पालन हो गया तो, बीजेपी को सत्ता का भोग नहीं मिलेगा|  उन्होंने कहा यही अटल जी, 9 सालों से मरणासन्न अवस्था मे थे ,तो बीजेपी नेता झांकने तक नही गए । लेकिन उनके स्वर्ग सिधारने के बाद, चुनावी वैतरणी पार करने की नाँव बनाने पर तुल-गए हैं । यह आरोप,खुद, बाजपेई जी की भतीजी श्रीमती करुणा शुक्ला ने लगाएं हैं । क्या ये निकृष्ट राजनीति का जीता जागता नमूना नहीं है ?

मकडाई ने कहा जिन अटल जी ने भाजपा की नींव रखी, वे पिछले कई वर्षों से बीजेपी के बैनरों-पोस्टरों से जान बूझकर गायब कर दिए गए थे ।वे अब मरणोपरांत पुनः होर्डिंग और ब्रांडिंग में जीवित हो गए हैं। ताकि, बीजेपी के गिरते जनाधार को सँभालने के लिए, भावनाओं को उभार के, वोट में तब्दील किया जा सके। इसके लिए, चंद वोटों की खातिर, हिंदुत्व का दम्भ भरने वाली भाजपा, हिंदुत्व की मान्यताओं को भी, बालाएं-ताक रखने को भी तैयार है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button