राहुल गांधी ने जर्मनी में देश का मान घटाया: BJP

नई दिल्ली
भाजपा ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि जर्मनी के एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में उन्होंने भारत का कद घटाया, आतंकवाद को सही ठहराया और केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए ‘‘सफेद झूठ’ कहा। भाजपा प्रवक्ता सम्बित पात्रा ने विभिन्न मुद्दों पर टिप्पणियों के लिए कांग्रेस अध्यक्ष से सफाई मांगी और दावा किया कि महिलाओं के खिलाफ ङ्क्षहसा के लिए भारतीय संस्कृति को जिम्मेदार बताकर उन्होंने देश की छवि धूमिल की है। हैम्बर्ग के बुसेरियस समर स्कूल में कल लोगों को संबोधित कर रहे राहुल ने आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट का उदाहरण देते हुए कहा था कि विकास प्रक्रिया से बड़ी संख्या में लोगों को बाहर रखना दुनिया में आतंकवादी समूहों की उपज का कारण बन सकता है।

राहुल ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह आदिवासियों, दलितों और अल्पसंख्यकों को विकास प्रक्रिया से दूर रख रही है और यह खतरनाक हो सकता है।      कांग्रेस अध्यक्ष पर पलटवार करते हुए पात्रा ने कहा,, ‘‘राहुल गांधी ने भारत का कद छोटा करने और उसकी छवि धूमिल करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। हमें आपसे स्पष्टीकरण चाहिए।’’  उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुल ने आतंकवाद को जायज ठहराने की कोशिश की और इस्लामिक स्टेट के लिए सफाई दी है। इससे ज्यादा भयभीत करने वाली और चिंताजनक कोई बात नहीं हो सकती।’’   भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राहुल की यह टिप्पणी समुदाय के लिए अपमानजनक है कि भारत में अल्पसंख्यकों के लिए यदि नौकरियां नहीं हैं तो वे आईएस का रूख कर लेंगे। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button