Asian Games 2018: अंकिता को मिला ब्राॅन्ज, भारत की झोली में आया 16वां मेडल

जकार्ता
 भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना को आज यहां महिला एकल सेमीफाइनल में चीन की झेंग शुआई के खिलाफ शिकस्त के बाद एशियाई खेलों में ब्राॅन्ज पदक से संतोष करना पड़ा। अंकिता को दो घंटे से अधिक चले मुकाबले में 4-6, 6-7 (6) से हार का सामना करना पड़ा।

एशियाई खेलों की महिला एकल स्पर्धा में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सानिया मिर्जा ने किया है जिन्होंने दोहा में 2006 में रजत पदक जीता था जबकि चार साल बाद ग्वांग्झू में वह ब्राॅन्ज पदक जीतने में सफल रहीं।

आज के ब्राॅन्ज पदक के साथ 25 साल की अंकिता एशियाई खेलों की महिला एकल स्पर्धा में पदक जीतने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय बनीं। मौजूदा खेलों में सेमीफाइनल में हारने वाले दोनों खिलाडिय़ों को कांस्य पदक मिल रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button