बूथ पर मतदाताओं को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हो

मन्दसौर
इलेक्शन कॉमिशन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश देते हुवे कहा कि हर बूथ पर मतदाताओं को किसी भी प्रकार की आधारभूत सुविधाओं को लेकर कीसी भी प्रकार की समस्या नही होने चाहिये। ऐसे क्षेत्र जो चैलेंज वाले है। ऐसे क्षेत्र का समाधान भी प्रस्तुत करें। चुनाव के दौरान मेडिकल इमरजेंसी का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाये। वीवीपेट को लेकर कोई समस्‍या हो तो उसे तुरन्‍त हल करे। हर जिले के पास अपडेट बजट उपलब्ध होना चाहिए। माइक्रो ऑब्जर्वर के बारे में हर जिला आपस मे शेयर करे। हर जिला वोटर लिस्ट पर अच्छी पकड़ बनाये रखे। लॉ एंड ऑर्डर के मामले की लगातार मॉनिटरिंग की जाये। हर बूथ पर संचार की उचित व्यवस्था हो। संचार को लेकर आवश्यक ट्रायल कर ले। शराब धरपकड़ की पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के बाद एक्साइज विभाग भी उचित कार्यवाही करें। पुलिस और एक्साइज तालमेल बिठाकर कार्यवाही करें। साथ ही सभी जिले हर मंगलवार को जानकारी प्रेषित करते रहे।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री डामोर, एस पी श्री मनोज कुमार सिंह, ए एस पी श्री सुन्दर सिंह कनेश एवं श्री इंदरजीत सिंह सहित सभी निर्वाचन से जुड़े अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button