पहली बार आया रिकॉर्ड चढ़ावा, खजराना गणेश की दानपेटियों से निकले 96 लाख

 
इंदौर। 

खजराना गणेश मंदिर की दानपेटियों से लगभग 96 लाख 44 हजार 246 रुपए चढ़ावा निकला है। यह केवल दानपेटियों का चढ़ावा है। इसमें रसीद कटवाकर दिया गया दान शामिल नहीं है।

मंदिर समिति का मानना है कि वर्ष 2000 में जब से यह मंदिर शासन के पास आया है, तब से पहली बार यह रिकॉर्ड चढ़ावा आया है। मंदिर की 22 दानपेटियों के चढ़ावे की गिनती छह दिन से चल रही थी, जो शनिवार को पूरी हुई।

गणेश उत्सव समाप्त होने के बाद एक-एक कर दानपेटियां खोली गईं और चढ़ावे की गिनती शुरू हुई। मंदिर समिति के प्रशासक और एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने गिनती शुरू कराई। इसमें मंदिर समिति के कर्मचारियों के अलावा शिक्षा व सहकारिता विभाग के कर्मचारी और पटवारियों का भी सहयोग लिया गया।
 
आमतौर पर मंदिर की दानपेटियां हर महीने खोली जाती हैं लेकिन इस बार तीन-साढ़े तीन महीने बाद ये पेटियां खोली गईं। बताया जाता है कि हर महीने औसत 18-19 लाख रुपए दानपेटियों से मिलते हैं लेकिन इस बार यह आंकड़ा औसतन 30 लाख रुपए पर पहुंच गया। शनिवार को चढ़ावे की गिनती समाप्त होने के बाद मंदिर के अधीक्षक प्रकाश दुबे और अकाउंटेंट ओमप्रकाश नेगी ने दान की राशि मंदिर प्रबंध समिति के बैंक खाते में जमा करा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button