ट्रंप ने बाइडन से बहस में रूस-चीन की तरह भारत पर जताया संदेह

नई दिल्ली
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन के बीच कई मुद्दों पर बहस देखने को मिली. ट्रंप ने कोरोना महामारी, नस्लीय हिंसा और अर्थव्यवस्था को लेकर तमाम सवालों के जवाब दिए. बीच-बीच में बहस काफी तीखी होती नजर आई.
पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई खत्म, खूब हुआ हंगामा
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की ट्रंप और बाइडन के बीच पहली डिबेट खत्म हो गई है. पहली डिबेट में ही खूब हंगामा हुआ और एक-दूसरे पर छींटाकशी भी हुई. कोरोना वायरस महामारी, चुनाव की वैधता और टैक्स समेत कई मुद्दों पर ट्रंप और बाइडन ने जवाब दिए. ट्रंप ने डिबेट में बाइडन से थोड़ा ज्यादा समय लिया.
ट्रंप ने चुनाव को लेकर दी चेतावनी- इसका अंजाम अच्छा नहीं होने वाला
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर मेल के जरिए वोटिंग को लेकर कॉन्सिपिरेसी थ्योरी दी. उन्होंने कहा, देश भर में लाखों बैलेट भेजे जा रहे हैं. फ्रॉड हो रहा है. कई जगह ट्रंप नाम वाले बैलेट कूड़ेदान में मिले हैं. ट्रंप ने बिना सबूत के दावा किया, वर्जीनिया मेलमैन बैलेट बेच रहे हैं और बाकी बैलेट नदियों में फेंके जा रहे हैं. ये एक ऐसा फ्रॉड होने जा रहा है जो आपने कभी नहीं देखा होगा. देश के लिए ये भयावह स्थिति है. इसका अंत अच्छा नहीं होने वाला है.

 

Back to top button