शेयर बाजार में भारी गिरावट, 1499 अंक गिरकर 50 हजार से नीचे पहुंचा सेंसेक्स

नई दिल्ली
शुक्रवार को शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुला। घरेलू बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 1499.64 पॉइंट की गिरावट दर्ज की गई है। वैश्विक बाजार में इंडेक्स मेजर ICICI बैंक, HDFC Twins और रिलायंस इंडस्ट्री भारी नुकसान के साथ ट्रेंड कर रहा है। सेंसेक्स के साथ-साथ निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी भी 14,826 के लेवल पर पहुंच गया है। BSE इंडेक्स 49,539.67 को छू गया है।
 
आपको बता दें कि टॉप 30 शेयर वाले बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स के सभी 30 शेयर लाल निशान को टच कर गए हैं। BSE इंडेक्स 49,539.67 को छू गया है। इंडिसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर अभी टॉप लूजर्स हैं। इनमें इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा 3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
 
वहीं आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, एमएंडएम, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा के शेयरों में भी गिरावट रही। जबकि नेस्ले इंडिया, मारुति सुजुकी, एचयूएल और भारती एयरटेल के शेयर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है पिछले सत्र में सेंसेक्स 257.62 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,039.1 अंक पर और निफ्टी 115.35 अंक यानी 0.77 प्रतिशत चढ़कर 15,097.35 अंक पर बंद हुआ था।
 
आपको बता दें कि शेयर बाजार में ये गिरावट उस वक्त दर्ज की गई हैै, जब देश में जीडीपी के आंकड़े सामने आने वाले हैं। चालू वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही के जीडीपी के आंकड़े शुक्रवार को ही जारी किए जा सकते हैं। इससे पहले पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर में 23.9 फीसदी की गिरावट रही थी जबकि दूसरी तिमाही में 7.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी।

Back to top button