असद के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर 

 प्रयागराज  
जेल में बंद अतीक अहमद के एक और साथी का अवैध निर्माण प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने ढहा दिया। करेली के साठ फीट रोड पर ध्वस्तीकरण के दौरान मलबा पास के मकान की दीवार और जेसीबी पर गिर गिया। जेसीबी का चालक मलबे में दबने से बाल-बाल बच गया। प्रवर्तन दल प्रभारी आलोक पांडेय के नेतृत्व में पीडीए का दस्ता पहुंचा। दोपहर लगभग एक बजे जेसीबी से ध्वस्तीकरण शुरू हुआ। पिलर टूटते ही मकान का मलबा गिरा। इससे पास के मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मकान गिरते जेसीबी चालक ने देख लिया और वहां से जान बचाने के लिए भागा। चालक की जान बच गई लेकिन जेसीबी को काफी क्षति हुई।

कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे प्रवर्तन दल प्रभारी ने बताया कि अतीक के साथ रहने वाले असद ने बिना नक्शा पास कराए 300 वर्ग गज में मकान बनाया था। मकान की पुताई होने वाली थी। ध्वस्तीकरण से पहले असद को नोटिस दिया गया था। मकान और जमीन की कीमत एक करोड़ से अधिक बताई गई।
 

Back to top button