Redmi Note 10 से OnePlus 9 तक, मार्च में आ रहे धांसू फीचर्स वाले स्मार्टफोन

 नई दिल्ली 
मार्च महीना स्मार्टफोन्स लवर्स के लिए खास रहने वाला है। इस महीने रेडमी नोट 10 से लेकर वनप्लस 9 सीरीज तक के स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। इसके अलावा रियलमी और आसुस भी अपने नए डिवाइस लाने जा रही हैं। इन स्मार्टफोन्स में Snapdragon 888 जैसा दमदार प्रोसेसर और 108MP कैमरा जैसे तगड़े फीचर्स मिलने जा रहे हैं।  
 
कंपनी ने इसका ऑफिशियल लुक पेश कर दिया है। रेडमी नोट 10 सीरीज भारत में 4 मार्च को लॉन्च होगी। सीरीज के तहत तीन मॉडल्स रेडमी नोट 10, रेडमी नोट 10 प्रो और रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स लाए जा रहे हैं। टॉप वेरिएंट में 5जी कनेक्टिविटी दी जाएगी। फोन की सबसे खास बात होगी कि इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। 
 
यह साल के कुछ बड़े लॉन्च में से एक है। वनप्लस 9 सीरीज मार्च में ही लॉन्च हो सकती है। सीरीज के तहत तीन फोन- वनप्लस 9, वनप्लस 9 प्रो, वनप्लस 9 लाइट लाए जाएंगे। हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो में Snapdragon 888 प्रोसेसर मिल सकता है। 
 
यह फोन अगले हफ्ते चीन में लॉन्च होने जा रहा है। फोन के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया जा चुका है। रियलमी जीटी में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 8 जीबी की रैम, 128 जीबी स्टोरेज और Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया जा रहा है। कंपनी ने दावा किया है कि इस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह पहला स्मार्टफोन होगा। 
 
Asus का शानदार गेमिंग फ़ोन ROG Phone 5 भारत में 10 मार्च को लॉन्च होगा। इसकी बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर होगी। फ्लिपकार्ट ने फोन को लिस्ट कर लिया है। इसमें 16 जीबी रैम के साथ Snapdragon 888 प्रोसेसर मिल सकता है। रिपोर्ट की मानें तो फोन में 6,000mAh की बैटरी होगी, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। 

Back to top button