ऑस्ट्रेलिया: जंगली भेड़ के बालों से निकला 35 किलो ऊन

नई दिल्ली 
ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसी जंगली भेड़ देखने को मिली है, जो सबको हैरान कर रही है। यह बात तो हम सब जानते हैं कि भेड़ के रोएं से ऊन बनता है। लेकिन इस भेंड़ के रोएं से जितना ऊन निकला है वो हम सबको हैरान कर सकता है। दरअसल बराक नामक इस भेड़ से कुल 35 किलो ऊन एक साथ निकाला गया है। आप सोच रहे होंगे कि आखिर 35 किलो ऊन एक भेड़ से कैसे निकाला जा सकता है। लेकिन इस भेड़ के मामले में सच्चाई कुछ ऐसी ही है। यह भेड़ पिछले चार-पांच सालों से ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में भटक रही थी। मेलबर्न के एक पशु बचाव सेंचुरी ने बताया है कि यह भेड़ विक्‍टोरिया राज्‍य के जंगलों में भटकती हुई मिली थी। भेड़ के शरीर पर रोएं इतने ज्यादें थे कि वह उनमें बुरी तरह से लिपटी हुई नजर आ रही थी। साथ ही काफी परेशान भी थी। क्योंकि शरीर के रोएं का भार शायद वह झेल नहीं पा रही थी। इस भेड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

बताया गया कि करीबन 5 सालों से इस भेड़ का बाल लगातार बढ़ रहा था और उसे काटा नहीं गया था। शरीर पर इतने ज्यादा बाल हो जाने के कारण भेड़ ढंग से चल तक नहीं पा रही थी।  उन्‍होंने कहा कि अगर बराक के शरीर से रोएं को नहीं काटा जाता तो गर्मी के कारण उसकी मौत भी हो सकती थी। इससे पहले साल 2015 में ऑस्‍ट्रेलिया में एक और भेड़ मिली थी जिसके अंदर से 41 किलो ऊन‍ निकला था।

Back to top button