ममता बनर्जी के खिलाफ किए ट्वीट पर बोले केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, ‘मेरी दो बेटियां हैं…’

कोलकाता
केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो हाल ही में तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ एक ट्वीट किया था,जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है। इस ट्वीट में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने एक चित्र के जरिए दर्शाया था कि 'बेटी पराया धन होती है'। विवाद होने के बाद बाबुल सुप्रियो ने वो पोस्ट ट्विटर से हटा दिया। जिसके बाद अब खुद बाबुल सुप्रियो ने रविवार (28 फरवरी) को पूरे मामले पर ट्वीट कर सफाई दी है।
 
केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो द्वारा डिलीट किए गए ट्वीट का तृणमूल कांग्रेस के नेता और पश्चिम बंगाल के मंत्रियों ने आलोचना की। जिसका फेसबुक पर जवाब देते हुए बाबुल सुप्रियो ने लिखा है, ''वो एक सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट था। जिसे न तो मैंने बनाया और न ही यह मेरा ये बयान था। मेरी दो बेटियां हैं इसलिए मुझे किसी राजनीतिक पार्टी चाहे वो फिर टीएमसी या कांग्रेस लेफ्ट हो, से किसी तरह की नसीहत की जरूरत नहीं है।''

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने पोस्ट में आगे लिखा, ''मुझे लगता है कि आप में से अधिकांश लोग मेरे राजनीतिक करियर के बारे में जानते हैं। आपको पता भी है कि मैं क्या कहता हूं और मेरी मानसिकता क्या है? लेकिन हां, हम सभी के पास सोशल मीडिया टीमें हैं जो हमारी सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल करती है। लिहाजा हां, कुछ पोस्ट इस तरह विवाद पैदा करती हैं। लेकिन इसे पूरी तरह राजनीतिक उद्देश्य के लिए गलत मतलब के साथ पेश किया गया जिसके बाद ये विवाद और बढ़ गया। 'स्पष्ट राजनीतिक उद्देश्यों' के साथ बिल्कुल गलत व्याख्या की गई है इसलिए मैं स्वीकार करता हूं कि ट्वीट से विवाद पैदा हुआ, लेकिन क्या मैं इसके लिए अपनी जान दे दूं, कृपया मुझे सुझाव दीजिए।''
 
तृणमू कांग्रेस के पश्चिम बंगाल चुनावी स्लोगन "बंगाल को चाहिए अपनी बेटी" का मजाक उड़ाते हुए बाबुल सुप्रियो ने एक ट्वीट किया था। इस पोस्ट में गृह मंत्री अमित शाह की फोटो और ममता बनर्जी की फोटो के साथ लिखा था, बेटी पराया धन होती है, किसी और की अमानत होती है, उनकी विदाई कर देंगे। बाबुल सुप्रियो ने इसी वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा था, हम उनकी इस बार विदाई कर देंगे।

Back to top button