पैरा ऐथलीट निषाद कुमार की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव

नई दिल्ली
भारतीय पैरा ऐथलीट निषाद कुमार (Nishad Kumar) कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और एहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने रविवार को यह जानकारी दी। निषाद ने हाल में दुबई में फाजा विश्व पैरा ऐथलेटिक्स ग्रां प्री में पुरुष ऊंची कूद टी46/47 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। साई ने बयान में कहा, ‘निषाद राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा लेने वाले तीन अन्य लोगों (दो ऐथलीट और एक सहयोगी) के साथ 23/24 फरवरी को साइ बेंगलुरु कॉम्पलेक्स में पहुंचे थे जहां उन्हें सात दिन के अनिवार्य आइसोलेशन से गुजरना पड़ा। साई की मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार, आइसोलेशन के छठे दिन उनका आरटी पीसीआर टेस्ट हुआ जहां वह कोविड पॉजिटिव पाए गए।’ निषाद को एहतियाती कदम उठाते हुए एसएस स्पर्श मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और साई के बेंगलुरु सेंटर में नैशनल कैंप के लिए पहुंचे अन्य सभी लोगों के आइसोलेशन को सात और दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। पैरा ऐथलेटिक्स कोच सत्यनारायण को भी पिछले हफ्ते पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन अब उन्हें छुट्टी दे दी गई है। वह अब सात दिन के आइसोलेशन से गुजर रहे हैं। पिछले साल दिसंबर में पैरा ऐथलीट सिमरन के कोच और पति गजेंद्र तथा पैरा ऐथलेटिक्स कोच नवल सिंह भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे।
 

Back to top button