भारतीय शॉटगन कोच पाए गए कोविड-19 पॉजिटिव

नई दिल्ली 
भारतीय निशानेबाजी टीम के साथ आईएसएसएफ विश्व कप में हिस्सा लेने काहिरा गए एक शॉटगन कोच को वहां पहुंचने पर कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के एक अधिकारी ने रविवार को पीटीआई को बताया कि वायरस के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोच को तुरंत क्वारंटाइन में भेज दिया गया। मिस्र की राजधानी में पहुंचने पर भारतीय दल के सभी सदस्यों का कोविड-19 टेस्ट किया गया। कोच के अलावा भारतीय दल के अन्य सभी सदस्य नेगेटिव पाए गए हैं। कोच में कोई लक्षण नजर नहीं आ रहा था और फिलहाल वह क्वारंटाइन में हैं। डॉक्टरों की टीम उन पर नजर रख रही है। एक या दो दिन में उनका दोबारा टेस्ट होने की संभावना है। आयोजकों की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी टीमों को प्रत्येक 72 घंटे में कोविड टेस्ट से गुजरना होगा। भारत ने अब तक पुरुष और महिला स्कीट स्पर्धा के टीम वर्ग में कांस्य पदक जीते हैं लेकिन व्यक्तिगत स्पर्धा में कोई पदक नहीं मिला है।

Back to top button