चौथ| टेस्ट: मोटेरा की टर्निंग पिच मिलने की संभावना

अहमदाबाद
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज रोमांचक मोड़ पर है. अनुभवी रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की शानदार स्पिन गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. अब आखिरी मैच 4 मार्च से होना है और टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का शानदार मौका है. उससे पहले इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फॉक्स (Ben Foakes) ने मोटेरा की पिच को लेकर बयान दिया है. 

ऐसी पिच पर कभी नहीं खेले बेन फॉक्स  
बेन फॉक्स (Ben Foakes) ने कहा कि स्पिनरों की मददगार मोटेरा की पिच पर खेला गया पिछला टेस्ट मैच उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का सबसे मुश्किल मुकाबला था.

रोटेशन नीति के कारण जोस बटलर की जगह टीम में शामिल हुए फोक्स ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैंने जितनी विकेटकीपिंग की है, पिछले दो मैच मेरे लिए सबसे मुश्किल रहे है. पिछले मैच में गुलाबी गेंद स्किड (फिसल) कर रही थी, मैंने पहले ऐसी पिच नहीं देखी है और इस पर कीपिंग करना काफी चुनौतीपूर्ण था’.

Back to top button