एस श्रीसंत ने फिर बरपाया गेंद से कहर, बिहार के खिलाफ किया दमदार प्रदर्शन

नई दिल्ली 
लिस्ट-ए क्रिकेट में 15 साल बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज एस श्रीसंत का लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी है। श्रीसंत ने बिहार के खिलाफ खेले गए मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए। 37 साल के इस गेंदबाज के दमदार प्रदर्शन की बदौलत केरल ने बिहार की टीम को महज 148 रनों पर ऑलआउट करते हुए मैच को 9 विकेट से जीत लिया। इससे पहले उत्तर प्रदेश के खिलाफ श्रीसंत ने शानदार बॉलिंग करते हुए पांच विकेट झटके थे।  श्रीसंत ने अपने 9 ओवर के स्पेल में महज 30 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। इस दौरान केरल के तेज गेंदबाज ने दो ओवर मेडन भी फेंके। श्रीसंत ने नई गेंद से ही कहर बरपाया और अपने पहले ही ओवर में बिहार के दो बल्लेबाजों को चलता किया। इसके बाद 13वें ओवर में कप्तान ने तेज गेंदबाज को एक बार फिर से गेंद थमाई और श्रीसंत ने कैप्टन को निराश नहीं किया। श्रीसंत ने मैच का अपना आखिरी विकेट 19वें ओवर में लिया। श्रीसंत के अलावा, जलज सक्सेना ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। 

149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरल की शुरुआत बेहद शानदार रही और रॉबिन उथप्पा ( नॉटआउट 87) और विष्णु विनोद (37) ने पहले विकेट के लिए मिलकर 76 रन जोड़े। विष्णु को बिहार के कप्तान आशूतोष अमन ने 5वें ओवर में चलता किया। इसके बाद क्रीज पर आए संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 9 गेंदों में 24 रनों की आतिशी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। सैमसन ने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और 2 सिक्स लगाए। 
 

Back to top button