फर्स्ट सेमेस्टर स्टूडेंट्स के प्रेक्टिकल एग्जाम आज से शरू

भोपाल
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) प्रथम के सेमेस्टर के प्रेक्टिकल एग्जाम आज से शुरू कर दिए गए हैं जो 6 मार्च तक कंडक्ट कराए जाएंगे। वहीं थ्योरी एग्जाम 8 मार्च से 15 मार्च के बीच आयोजित कराई जाएगी।

आरजीपीवी के कुलपति प्रो. सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि कॉलेजों में भीड़ न हो इसलिए आरजीपीवी की वेबसाइट से छात्र के पर्सनल लॉगिन में परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय में अपलोड किए जाएंगे, जो तीन घंटे तक रहेंगे। इन्हें डाउनलोड कर स्टूडेंट घर में स्वयं द्वारा तैयार आंसरशीट पर उत्तर लिखेंगे। यह परीक्षाएं दो शिफ्टों में सुबह 10 से 1 बजे एवं दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। सुबह की शिफ्ट के स्टूडेंट शाम 5 बजे तक और दूसरी शिफ्ट के स्टूडेंट रात 8 बजे तक कॉलेज में अपनी आंसरशीट जमा कर सकेंगे।

Back to top button