पीएम मोदी ने कोविड-19 का टीका लगवाकर सभी शंकाओं को दूर किया: डॉ. गुलेरिया

नई दिल्ली
दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वैक्सीन लगवाकर देश को ये संदेश दिया कि भारत की दोनों वैक्सीन पूरी सुरक्षित हैं और अपनी बारी आने पर हमें आगे आकर टीका लगवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों में वैक्सीन को लेकर जो शंकाएं थीं, मेरे हिसाब से अब वो खत्म हो जाएगी। लोगों को जहां जो वैक्सीन मिले रही है उसे लगवाएं। डॉ. गुलेरिया ने कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग टीका अवश्य लगवाएं। महामारी के असर से बाहर आने का यही एकमात्र तरीका है।

एक वैक्सीन की तुलना दूसरे से करने पर उत्पन्न हुए विवाद को लेकर को विराम देते हुए एम्स के निदेशक ने कहा कि पीएम मोदी ने मेड इन इंडिया और भारत बायोटेक द्वारा COVAXIN, वैक्सीन लगवाई है जो यह दर्शाता है कि दोनों टीके सुरक्षित और असरदार हैं। टीकाकरण के लिए हमें आगे आना चाहिए और जो भी टीका उपलब्ध है, उसे लें। डॉ. गुलेरिया ने बताया कि टीकाकरण से पहले प्रधानमंत्री नर्सिंग अधिकारियों को सहज रखना चाहते थे और इसलिए उन्होंने उनसे मजाक किया और स्थानीय भाषा में उनसे बात की और पूछा की कि वे कहां से हैं। इससे वास्तव में मदद मिली क्योंकि नर्सों को पता नहीं था कि वे किसका टीकाकरण करेंगी।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा कराया गया टीकाकरण एक बड़ा गेम चेंजर होगा। मुझे यकीन है कि बड़ी संख्या में लोग आगे आएंगे और टीका लगवाएंगे। हमने सरकार और निजी क्षेत्र दोनों में लोगों को समायोजित करने के लिए कई टीकाकरण की व्यवस्था की है। एम्स में ही पांच साइटें खोली गई हैं।

 

Back to top button