विमान सेवा शुरू करने के लिए याचिका लगाने वाले पत्रकार ने पहले दिन की फ्लाइट की सवारी

बिलासपुर
हाईकोर्ट में सबसे पहले याचिका लगाने वाले पत्रकार कमल दुबे और उनके साथी जबलपुर से विमान पर सवार होकर सोमवार को बिलासपुर पहुंचे और सबसे पहले हम के साथ विक्टरी के संकेत से बिलासपुरिया साथियों का अभिवादन किया। छत्तीसगढि?ा वेषभूषा में चकरभाठा विमानतल पर विमान पहुंचते ही इन्हें विमान से उतरते देख लोग चौकें भी और स्वागत भी किया।

बिलासपुर से विमान सेवा शुरू कराने के लिए बिलासपुर हाईकोर्ट में सबसे पहले याचिका और फिर पुनर्विचार याचिका लगाने वाले कमल दुबे ने अपने साथियों अश्वनी ताम्रकार (बंटी ),विजय वर्मा, संजीव शर्मा,ढिल्लन,आर श्रीनिवास राव, संतोष कुमार, राहुल ताम्रकार, प्रकाश जैसवानी, अनिल वालेचा, विपिन वर्मा नारायण पंजवानी, कमल पेशवानी और  डॉ मनीष श्रीवास्तव की टीम ने पहले ही दिन की पहली फ्लाइट में सफर करने का प्लान किया।  और उन्होंने पहले ही दिन जबलपुर से बिलासपुर की टिकट बुक करा ली।  यह पूरी टीम कल 28 फरवरी की रात को जबलपुर के लिए रवाना हो गई। इसके बाद विशेष वेशभूषा धारण कर टीम के सभी सदस्य दिल्ली से आकर बिलासपुर जाने वाले विमान के जबलपुर पहुंचते ही उस पर सवार हो गये। इस विमान के बिलासपुर पहुंचते ही, यहां विमान के स्वागत और बिलासपुर से उड़ान सेवा शुरू करने पर आयोजित समारोह के लिए इक_ा हुए सैकड़ों लोगों ने अभिवादन किया।

Back to top button