प्यार पाने के लिए पुणे के शख्स ने पुलिस कमिशनर से कहा ‘कुछ कीजिए’, मिला यह जवाब

पुणे 
पुणे में एक शख्स ने ट्विटर पर पुलिस कमिशनर से अनुरोध किया कि वह उसके प्यार को पाने में कुछ मदद करें। इस पर पुलिस कमिशनर ने शख्स को समझाया कि 'नहीं का मतलब नहीं' होता है। दरअसल, पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता 'लेट अस टॉक' पहल के तहत ट्विटर पर नागरिकों के सवाल ले रहे थे। इसी बीच, इस व्यक्ति ने उनसे प्रेम संबंधों में मदद मांगी। यह शख्स चाहता था कि उसकी दोस्त उसके प्रेम प्रस्ताव को स्वीकार कर ले। 

इस पर उन्होंने ट्वीट किया, 'दुर्भाग्य से, बिना उसकी सहमति के हम आपकी कोई मदद नहीं कर सकते। न ही आप उसकी इच्छा के खिलाफ कुछ करें। अगर किसी दिन वह वह राजी हो जाती है, तो हमारी शुभकामनाएं हैं। नहीं का मतलब नहीं होता है।

Back to top button