Motorola Moto G60 और Moto G40 Fusion स्मार्टफोन्स को भारत 20 को लॉन्च

Moto G60 और Moto G40 Fusion स्मार्टफोन्स को भारत में 20 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. इसकी जानकारी कंपनी ने दी है. इन फोन्स की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी. इन फोन्स के लिए प्लेटफॉर्म पर टीजर भी जारी किया गया है. साथ ही कंपनी ने सोशल मीडिया पर दोनों ही फोन्स के कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी बताए हैं. Moto G60 108MP प्राइमकी कैमरे के साथ लॉन्च होगा. मोटोरोला ने ट्विटर पर कई टीजर्स शेयर किए हैं. इन टीजर्स से Moto G60 और Moto G40 Fusion के मेजर स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं. मोटोरोला ने ये भी कंफर्म किया है कि दोनों फोन्स भारत में 20 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च होंगे. ये फोन्स बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे.Moto G60 के मेजर स्पेसिफिकेशन्स फ्लिपकार्ट और ट्विटर पर बताए गए हैं. ये फोन एंड्रॉयड 11 OS पर चलेगा और इसमें HDR 10 सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ यूजर्स को 6.8-इंच होल-पंच डिस्प्ले मिलेगा. इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर होगा. जारी टीजर के मुताबिक इसमें 6,000mAh की बैटरी ग्राहकों को मिलेगी.Moto G60 के रियर पैनल पर 108MP का कैमरा मिलेगा. साथ ही रियर में मौजूद ट्रिपल कैमरा सेटअप में 108MP प्राइमरी कैमरे के अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक डेप्थ सेंसर भी होगा. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलेगा. ये पंच होल कटआउट में मौजूद होगा.

दूसरी तरफ Moto G40 Fusion की बात करें तो इसके रियर में 64MP मेन सेंसर होगा. साथ ही इसमें भी Moto G60 वाला ही डिस्प्ले और प्रोसेसर मिलेगा. मोटोरोला ने एंड-टू-एंड मोबाइल सिक्योरिटी सॉल्यूशन के लिए ThinkShield के साथ साझेदारी भी की है. Moto G60 ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में आ सकता है. वहीं, Moto G40 को ग्लॉसी ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा जा सकता है.दोनों फोन्स के राइट साइड में तीन बटन्स मिलेंगे. इनमें से दो वॉल्यूम और पावर के लिए और तीसरा डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन हो सकता है. इन दोनों फोन्स को हाल ही में गीकबेंच पर भी स्पॉट किया गया था. Moto G60 को 6GB रैम और Moto G40 Fusion को 4GB रैम के साथ देखा गया था.

 

Back to top button