बिलासपुर भी हुआ 26 तक लाक

बिलासपुर
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रायपुर के बाद बिलासपुर में भी 26 अप्रैल तक लाक डाउन बढ़ाये जाने की घोषणा कलेक्टर सारांश मित्तल ने की। हालाँकि लॉकडाउन के दूसरे चरण में सशर्त कुछ छूट भी दी गई हैं। जारी आदेश के मुताबिक जिले की सभी सीमाएं पूर्णत: सील रहेंगी, सभी अस्पताल, मेडिकल दुकानें, क्लिनिक और पशु-चिकित्सालय को उनके निर्धारित समय में खुलने की अनुमति होगी,मेडिकल दुकान संचालक मरीजों के लिए दवाओं की होम डिलीवरी को प्राथमिकता देगें, शासकीय उचित मूल्य दुकानों को खाद्य नियंत्रक बिलासपुर द्वारा निर्धारित समयावधि में खुलने की अनुमति होगी।

Back to top button