सीने में दर्द की शिकायत के बाद मुथैया मुरलीधरन अस्पताल में भर्ती 

नई दिल्ली
श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर और मुथैया मुरलीधरन को रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार उनके सीने में दर्द की शिकायत के बाद चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि मुथैया मुरलीधरन इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के साथ जुड़े हैं और टीम के गेंदबाजी कोच हैं। अस्पताल में भर्ती होने के बाद मुरलीधरन का टेस्ट किया गया, जहां पता चला कि उनके हार्ट में ब्लॉकेज है। 17 अप्रैल को हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान मुरलीधरन मैदान में मौजूद थे और 17 अप्रैल को उनका जन्मदिन भी था। बता दें कि मुथैया मुरलीधरन दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। श्रीलंका की ओर से उन्होंने 133 टेस्ट मैच खेले हैं, 350 वनडे मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में मुरलीधरन के नाम 800 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड है जबकि वनडे में मुरलीधरन के नाम 534 विकेट हैं। 

वर्ष 2011 के विश्वकप के बाद मुरलीधरन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। मुरलीधरन आईपीएल में खेल चुकी हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स, कोच्चि टस्कर्स केरल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से आईपीएल में खेला है। आईपीएल में मुरलीधरन के करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 66 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 63 विकेट लिए हैं। 11/3 आईपीएल में मुरलीधरन का बेस्ट स्कोर है। सीएसके की ओर से खेलते हुए तीन सीजन में मुरलीधरन ने 40 विकेट अपने नाम किए हैं। फिलहाल मुरलीधरन अभी सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं और टीम के साथ बतौर गेंदबाजी कोच जुड़े हैं। ऐसे में जिस तरह से मुरलीधरन की तबीयत बिगड़ी है और वह अस्पताल में भर्ती हुए हैं, उससे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को बड़ा झटका लगा है।
 

Back to top button