BU की PG परीक्षाओं में घर से कॉपी लिखने से 100% विद्यार्थी पास

भोपाल
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) ने स्नातकोत्तर के प्रथम सेमेस्टर की 44 परीक्षाओं के रिजल्ट जारी किए हैं। इन परीक्षाओं में नियमित और प्राइवेट करीब बीस हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे। इसमें से एक भी विद्यार्थी फेल नहीं हुआ है। बीयू की परीक्षाओं का रिजल्ट सौ फीसद रहा है। विद्यार्थी अपना रिजल्ट बीयू की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

रिजल्ट में कोई त्रुटि और गलती होने पर विद्यार्थी 15 दिनों तक अपने दस्तावेज देकर त्रुटि सुधार करा सकता है। ज्ञात हो कि पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं असाइनमेंट बेस्ड था, जिसे विद्यार्थियों को घर से कॉपी लिखकर कॉलेज में जमा करना था। इस कारण इस बार सौ फीसद रिजल्ट रहा। रजिस्ट्रार एचएस त्रिपाठी ने बताया कि घर से असाइनमेंट लिखकर जमा करना था, इस कारण सौ फीसद रिजल्ट रहा।

बीयू ने स्नातक (यूजी) प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख ब.ढा दी है। बीए, बीएससी, बीकॉम के विद्यार्थी सामान्य शुल्क के साथ 3 मई तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं वहीं विशेष विलंब शुल्क 1000 रुपये के साथ 4 मई से परीक्षा प्रारंभ होने से तीन दिन पहले तक आवेदनकर सकते हैं।

बीयू से संबद्ध कॉलेजों के बीबीए होटल मैनेजमेंट प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा के लिए विद्यार्थी 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विवि ने आवेदन करने की तारीख में संशोधन कर निर्देश जारी किए हैं। सामान्य शुल्क के साथ विद्यार्थी 20 से 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं विलंब शुल्क 300 रुपये के साथ एक मई से तीन मई तक कर सकते हैं। साथ ही कॉलेजों द्वारा विवि में आवेदन जमा करने की तिथि 4 मई तक है।

Back to top button