संजीवन एप पर मिलेगी कोरोना संक्रमितों के लिए बेड की जानकारी

पटना 
बिहार के कोरोना मरीजों को कोरोना के इलाज को लेकर बनाये गए अस्पतालों में बेड की अद्यतन जानकरी संजीवन एप पर दी जाएगी। विभाग द्वारा इस एप को पिछले वर्ष विकसित किया गया था। इसे पुन: अपडेट करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि संदिग्ध मरीजों को कोविड की जांच के परिणाम की जानकारी एसएमएस के माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही है तथा जिला स्तर पर कॉल सेंटर के माध्यम से उन्हें सूचित किया जा रहा है। साथ ही जांच को सुगम बनाने तथा अन्य सुविधाओं की जानकारी देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकसित संजीवन मोबाइल एप को अपडेट किया जा रहा है। 

 विभाग के अनुसार, मोबाइल एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति कोरोना जांच को लेकर पंजीकृत हो सकता है तथा निकटतम जांच केंद्र पर जाकर कोरोना की जांच न्यूनतम समय में करा सकता है।  संजीवन मोबाइल एप के माध्यम से कोरोना से बचाव के उपायों, मास्क, सेनेटाइजर इत्यादि के उपयोग और डायल 104 के माध्यम से ऑनलाइन परामर्श की भी जानकारियां दी जाएंगी।  संजीवन मोबाइल एप के माध्यम से निकटतम कोविड केयर सेंटर तथा डेडिकेटेड कोविड केयर हेल्थ सेंटर में उपलब्ध बेड की जानकारी भी मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग के डाटा इंट्री ऑपरेटर को अद्यतन जानकारियों को फीड करने का निर्देश दिया गया है। 
 

Back to top button