डॉक्टरों के साथ मीटिंग: कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार वैक्सीन है: PM मोदी  

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार वैक्सीनेशन है। पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना वैक्सीन लगवाएं। सोमवार (19 अप्रैल) को देश भर के डॉक्टरों के साथ ऑनलाइन मीटिंग करने के बाद पीएम मोदी ने यह बात कही है। पीएम मोदी ने देश भर के डॉक्टरों से बात करते हुए उन्हें इस महामारी के दौर में उनकी सेवाओं और मेडिकल स्टाफ के कामों की प्रशंसा की है।

डॉक्टरों के साथ बैठक पीएम मोदी की सोमवार के दिन की दूसरी कोविड-19 से संबंधित बैठक थी। इससे पहले पीएम मोदी ने दवा उद्योग के नेताओं के साथ बैठक की थी। पीएम मोदी ने युवाओं को भी 1 मई से वैक्सीन डोज लेने की अपील की है। 1 मई 2021 से भारत में अब हर 18 साल के ऊपर वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। ये भारत में तीसरा वैक्सीनेशन अभियान है।
 

Back to top button