30 अप्रैल तक इंदौर में नहीं होगी कोई भी शादी

 इंदौर  
कोरोना के मामलों में तेजी की वजह से इंदौर जिला प्रशासन ने फैसला लिया है कि 30 अप्रैल तक यहां किसी भी शादी को मंजूरी नहीं दी जाएगी। डीएम मनीष सिंह ने कहा है कि कोरोना संक्रमण बढ़ने का जोखिम ज्यादा होने के कारण 30 अप्रैल तक यहां सभी शादियां कैंसिल रहेंगी।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे शादियों की तारीख आगे बढ़ा दें। उन्होंने कहा, 'इससे हमें अस्पतालों में मरीजों की संख्या घटाने में मदद मिलेगी, जो अब पूरी तरह भर चुके हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि इलाके में रेमेडेसिविर की कालाबाजारी की जानकारी मिली है। डीएम मनीष सिंह ने कहा, 'कल दो लोगों को पकड़ा गया है और एनएसए के तहत उनपर केस दर्ज किया गया है। चाहे अस्पताल हो या दुकानदार, अगर कोई कालाबाजारी में संलिप्त पाया गया तो उसपर एनएसए लगाया जाएगा।'

बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति खराब होती जा रही है। राज्य में मेडिकल ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड की मांग लगातार बढ़ रही है। 
 

Back to top button