आज और ज्यादा बढ़े Petrol और Diesel के दाम 

नई दिल्ली
आज शुक्रवार को डीजल और पेट्रोल के रेट में बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। आज दिल्ली में पेट्रोल का रेट 29 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 92.34 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं डीजल का रेट 24 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 82.95 रुपये प्रति लीटर हो गया। सरकारी तेल कंपनियां कीमतों की समीक्षा करने के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम दैनिक आधार पर 6 बजे से पेट्रोल रेट और डीजल रेट में संशोधन करती हैं, और जारी करती हैं। आज लगातार तीसरा दिन है जब पेट्रोल और डीजल के रेट में बढ़ोत्तरी हुई है।
 
-दिल्ली में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 92.34 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 82.95 रुपये प्रति लीटर पर है।

-कोलकाता में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 92.44 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 85.79 रुपये प्रति लीटर पर है।

-मुम्बई में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 98.65 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 90.11 रुपये प्रति लीटर पर है।

-चेन्नई में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 94.19 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 87.90 रुपये प्रति लीटर पर है।
 
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं।
  

Back to top button