पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से आज राहत 

नई दिल्ली
शनिवार का दिन आम नागरिकों के लिए राहत लेकर आया है। तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है। मालूम हो कि पांच राज्यों में हुए चुनाव के बाद तेल के दामों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। बीते शुक्रवार को पेट्रोल के दामों में 29 पैसे और डीजल के दामों में 34 पैसे की तेजी देखने को मिली थी। आज तेल के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं। इसलिए आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 92.34 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 82.95 रुपए प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है। 

कोरोना काल में आम जनता पर महंगाई की जबरदस्त मार पड़ी है। बीते आठ महीनों में पेट्रोल 1.97 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 2.22 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। कई राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए के पार पहुंच चुका है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 100.08 रुपए जबकि राजस्थान के कई इलाकों में भी पेट्रोल 100 रुपए से अधिक की कीमत पर बेचा जा रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में तेल की कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है। 

Back to top button