इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी ने क्रिकेट से लिया संन्यास 

नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये खेलने वाले इंग्लैंड के बायें हाथ के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी ने शुक्रवार को अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कहते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया है। हैरी गर्नी ने इंग्लैंड के लिया मई 2014 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था जिसके बाद उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच भी 2014 में ही खेला था। गर्नी ने इंग्लैंड के लिये 10 वनडे और 2 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेलने का काम किया है। हालांकि अपने करियर के दौरान गर्नी दुनिया भर की क्रिकेट लीग में खेलते नजर आये और एक टी20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज के रूप में मशहूर हुए। 

गर्नी ने बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेला जहां पर उनकी टीम ने खिताब जीतने का काम किया तो वहीं पर कैरेबियन प्रीमियर लीग में बारबाडोस की ओर से खेले और उनकी टीम ने सीपीएल जीतने का काम किया। इतना ही नहीं वो साल 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से भी खेलते नजर आये। और पढ़ें: पूर्व हेड कोच ने भारतीय महिला टीम को लेकर लगाया बड़ा आरोप, गांगुली-द्रविड़ से की शिकायत उल्लेखनीय है कि हैरी गर्नी ने अपने करियर में कुल 614 विकेट लेने का काम किया हालांकि उन्हें चोट के चलते महज 34 साल की उम्र में अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कहना पड़ा। हैरी गर्नी ने साल 2020 में टी20 ब्लास्ट के दौरान अपना कंधा चोटिल कर लिया था जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 

Back to top button